रिश्ते की डोर
रिश्ते की डोर टूटने लगी थी,
एक हाथ से थामा मैंने,
फिर भी रिश्ते की डोर छूटने लगी थी।
उसने थामा, मैंने थामा,
फिर भी रिश्ते की डोर छूटने लगी थी।
वक्त ने समझाया,आइने ने दिखाया,
फिर भी हकीकत से नाता टूटने लगी थी।
बहुत गिरगिराया,बहुत रोका मैंने उसको
फिर भी वो मुझसे दूर जाने लगी थी।
बेवफाई कर गई वो मुझसे दिल नहीं माना,
फिर भी उससे मेरा नाता टूटने लगा था।
लाख कोशिश की मैंने,हुआ मैं प्यार में असफल,
मैं भी उससे नाता तोड़ने की सोचने लगा था।
-----रजनीश कुमार
रिश्ते की डोर टूटने लगी थी,
एक हाथ से थामा मैंने,
फिर भी रिश्ते की डोर छूटने लगी थी।
उसने थामा, मैंने थामा,
फिर भी रिश्ते की डोर छूटने लगी थी।
वक्त ने समझाया,आइने ने दिखाया,
फिर भी हकीकत से नाता टूटने लगी थी।
बहुत गिरगिराया,बहुत रोका मैंने उसको
फिर भी वो मुझसे दूर जाने लगी थी।
बेवफाई कर गई वो मुझसे दिल नहीं माना,
फिर भी उससे मेरा नाता टूटने लगा था।
लाख कोशिश की मैंने,हुआ मैं प्यार में असफल,
मैं भी उससे नाता तोड़ने की सोचने लगा था।
-----रजनीश कुमार
No comments:
Post a Comment