Saturday, May 2, 2020

महाभारत खत्म होने के बाद ।

Writer & Director कहानीबाज Rajnish BaBa Mehta

महाभारत खत्म हो गया था।

पांडव हस्तिनापुर लौट रहे थे।
सब कौरवों का पता पूछ रहे थे।
केवल कृष्ण सर झुकाए हैं
औऱ
पांडव विजेताओं की तरह चल रहे हैं।
.

सिर्फ भीष्म अपनी मौत को ,
खामोश चीखों के साथ आवाज लगा रहे थे।
हस्तिनापुर हंसते-हंसते रो रहा था ।
शूरवीर रक्त से लथपथ थे,
लेकिन
क़ातिल पर क़त्ल का इल्जाम नहीं था।
.
भाई-भाई के साथ विजय ध्वज के पीछे चल रहे हैं
लेकिन
हर कोई रिश्तों पर चलने की परिभाषा पूछ रहे थे ।
लो हस्तिनापुर पांडवों का हो चला

लेकिन
हथियार सिर्फ कृष्ण ने रखे,
जिसने कभी उठाया ही नहीं।
.
लड़ अभी भी सिर्फ क़ृष्ण ही रहे थे।
जो कभी लड़े नहीं।
एक संयोग में वियोग था
फिर भी विजय ही सच था।
.
लोग सवाल पूछ रहे थे,
हारा कौन, मरा कौन ?
इस रण में जिंदा सिर्फ कृष्ण थे
जो अपनी मौत पर रो रहे थे।

कातिब & कहानीबाज 
रजनीश बाबा मेहता

Writer & Director कहानीबाज Rajnish BaBa Mehta


No comments: