Wednesday, February 26, 2014
Tuesday, February 11, 2014
मसक्कली की मौत
![]() |
मसक्कली की मौत By Rajnish BaBa Mehta |
सांसों को थामने में बिखरी रही
मौत से बचने की फिराक में थी
कई बार पंख से हवाओं का भी सहारा लिया
खेलते बच्चों ने भी जमकर उकसाया
सहसा दातों के बीच लहू में रंग गई
मौत के दामन से भागती मसक्कली
मौत के आगोश में ही समा गई
सोचता हूं, क्यों नहीं हाथों में उठाया
क्यों नहीं जिस्मों से लगाया
क्यों हत्यारा सा महसूस कर रहा हूं
क्यों टीन के छत से फड़फड़ाकर गिरी।।
क़ातिब
रजनीश बाबा मेहता
Subscribe to:
Posts (Atom)