Tuesday, May 23, 2017

।।सर्दी की एक बात सुनो।।

Rajnish Baba Mehta writer Director Poet


सर्दी की एक बात सुनाऊं 
थोड़ी अजीब लगेगी
लेकिन सुनाता हूं
नहीं तो मेरे जिस्म में पेवस्त
कुछ ज़ेहन में भी शब्द शोर मचाते हैं।
लगी थी आग दोनों तरफ
बीच में बैठी थी पसीने में लथपथ
साड़ी घुटने तक समेटे हुए
हाथ तेज़ी से रफ़्तार पर थी
मैं कोने में दुबका ताके जा रहा था।
दोनों तरफ जल रही थी चूल्हें
रोटियां जमकर बेले जा रही थी
एक पर तवा तो दूसरे पर तशला
हाथों में मानों बिजली सा करंट था उसके
भोली-भाली देहाती सर्दी में भी पसीने से तर-बतर
सामने चूल्हे से आग की लपटें उठ रही थी
गर्मी भी तेज लग रही थी ,मज़ा भी ख़ूब आ रहा था।
धुआं उसे लग रहा था , लेकिन जलन मेरी आंखों में हो रहा था।
कातिब 
रजनीश बाबा मेहता 

No comments: