हो रास्ते लंबे भरे
हो रास्ते लंबे भरे
पांवो के आहट तले
मिट्टी की खुशबू में सने
धूल की आंधियों से भरे
तू राहगीर हो या रणवीर हो
महान पथ पे तू चल रहा
सोच अपनी दरकिनार कर
मंजिल पानी है तूझे ।
रजनीश बाबा मेहता
परिंदों की तरह उड़ना चाहता हूं मैं, उफनती नदियों की तरह बहना चाहता हूं मैं, लेकिन इंसानी जिंदगी में बहुत मुश्किलें है, लेकिन सोच लो तो क्या मुश्किल है, अगर मुश्किल है तो नामुमकिन नहीं । -------------------------- लिखना बगावत है औऱ मैं इस दुनिया का सबसे बड़ा बगावती । ---- क़ातिब रजनीश बाबा मेहता
Copyright
No comments:
Post a Comment