Sunday, February 10, 2019

।।ख़त तेरे लिए।।

poet, writer & Director Rajnish BaBa Mehta 



जमाने बाद लिखा खत, मैंने आज
पुरानी गलियों के दरवाजे से बाहर निकला आज
कुछ रिश्ते पीछे छूटे , छूट गया कुछ पुराने दोस्तों का मेला 
जिसके साथ खेला था, मैंने नंगे पांव ज़िंदगी का खेला।

सब्र के लिए शुक्रिया कहा औऱ आंसू लिए निकल पड़ा
चंद कदम बाद अहसास हुआ, शरीर ही तो है आत्मा थोड़ी ना निकल पड़ा ।
पहली बार लगा, मेरे शब्दों की आवाज थी नहीं आज
काश बिना बोले समझकर, मुझे शुक्रिया ही कह देते आज।।

ना कोई गिला है ना कोई शिकवा है, बस थोड़ी रिश्तों की बेबसी है
लेकिन कहीं पहुंचने के लिए ,कहीं से निकलना ,ना तेरी ना मेरी बेबसी है।
उम्मीदों की आंच पर, वादा है मेरा, दुआओं में नहीं हकीकत में होगा साथ
नए रास्ते, नई सोच, नए सपने, नई ख्वाहिशें लिए ढ़ूंढ लेंगे गोशा फिर तेरे साथ।।

।।गोशा - कोना ।।

साथ देने के लिए शुक्रिया
क़ातिब & कहानीबाज
रजनीश बाबा मेहता

Sunday, February 3, 2019

।।अफ़सोस ढ़लती उम्र का ।।

Writer, Poet, Director Rajnish BaBa Mehta 

तारीख़ों की तफ्तीश में अब उमर आग सी लगती है, 
जश्न कभी ज़िंदगी,इश्क की तलाश में, अब फाग सी लगती है ।
ख़्वाहिश खोखली हुई हर गोशे में, क़दमों तले रास्ते लाल सी लगती है,
ख़्यालों की सतरंगी धुन है, मगर वो पाज़ेब की धुन अब भी राग सी लगती है ।।

शिकायत शिकवों से नहीं, शिकायत लम्हों से नहीं, 
हर पन्नों पर बिखरे लफ़्ज़ों जैसी, शिकायत सांस सी लगती है। 
जो मिला है हसरतों से हसरतों में, अब उनसे गुजारिश नहीं होती, 
बीते आइनों की शक्लें धुंधली सी है, आज भी वो मेरे जिस्म में जिस्म सी लगती है।।

वक्त की आड़ में सफ़र सोच सी नहीं, एक उमर सी लगती है, 
किसी का बेहद-बेपनाह अकेलापन, वो आखिरी मोहब्बत सी लगती है ।
जो खो गया वो वक्त की तफ्तीश सी थी, मगर मलाल दिल में ज़हर सी लगती है,
गुजरे वक्त में भी पाने की तमन्ना तो है, लेकिन बालों को देख,जिंदगी एक उमर सी लगती है । 


सफर पीछे का है जनाब , अब बढ़ते कदम अफ़सानों सी क्यों लगती है,
फिर से जवां होने की खातिर, उस आने वाली बुढ़ापों से डर क्यों लगती है ।।
हर वक्त के पहर दर पहर में , अबस मौत की सोच कुछ इस कदर लगती है, 
अफ़सोस इश्क को पाने की नहीं , अब अफ़सोस ढ़लती उमर की ही लगती है।।


कातिब, कहानीबाज 

रजनीश बाबा मेहता